Wednesday, July 15, 2009

कल्पना

कल्पना के अनदेखे झूले मेंसपनो के झरोखों सेएक बार मैंने देखा है तुम्हेकंही खोकर ना रह जाए यह अहसासबाँध लो हर साँस से साँसप्यार का सफर लंबा नहीतुम उही ना बिछड़ जाओ कही
दिल के आशियाने में एक बार देखा है तुम्हेज़िन्दगी का अब एतबार नहीखाली जीवन हमें स्वीकार नहीजहाँ मेरी सीमा नहीउड़ना चाहते हो तुम वन्हीउन सीमओं से परे मैंने देखा है तुम्हेकल यह नज़ारे बदल ना जाए कंहीरो़क ना ले यह रस्मो रिवाज़ कंहीछोड़ दुनिया के साथ सभीतोड़ सब बंधन आज यंहीखुले पंछी की तरह देखा है तुम्हेइंतज़ार की इन्तहा हुएआज तो मान जा युहीतुम्ही से प्यार है कहती हुतुम बिन यह निरर्थ जीवन जीती हुजीवन की जगह देखा है तुम्हेकल्पना के अनदेखे झूले मेंसपनो के झरोखों सेएक बार मैंने देखा है तुम्हे…

2 comments:

  1. Nice Friend

    Free Desktop Wallpapers >>>

    http://wallpapersgo.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. Well there's one thing that I wish this valentines day. I wanted to be with my lover. Hope we could reconnect with each other.

    ReplyDelete